243 नए चैनलों के संबंध में विचार की प्रक्रिया जारी: तिवारी

243 नए चैनलों के संबंध में विचार की प्रक्रिया जारी: तिवारी

243 नए चैनलों के संबंध में विचार की प्रक्रिया जारी: तिवारीनई दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 243 नए टीवी चैनलों को मंजूरी देने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में चल रही है।

लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि इस समय 389 न्यूज और करंट अफेयर चैनल तथा 398 गैर समाचार और करंट अफेयर चैनल चालू हैं।

उन्होंने बताया कि 243 नए चैनलों को मंजूरी देने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में जारी है और इसके लिए कई विभागों तथा मंत्रालयों से विचार-विमर्श चल रहा है। तिवारी ने इसके साथ ही बताया कि जनवरी 2013 से जनवरी 2014 के बीच 11 नए टीवी चैनलों को मंजूरी दी गई है।

डिजिटलीकरण के संबंध में एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि राज्य सरकारों से मिले आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों के संबंध में पादर्शिता बढ़ाए जाने के कारण केबल टीवी सेक्टर से प्राप्त होने वाले मनोरंजन और सेवा कर में खासा इजाफा हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 6, 2014, 17:14

comments powered by Disqus