सरकार ने एक्सिस बैंक की 9 फीसदी हिस्सेदारी बेची

सरकार ने एक्सिस बैंक की 9 फीसदी हिस्सेदारी बेची

सरकार ने एक्सिस बैंक की 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचीनई दिल्ली : सरकार ने थोक सौदे के जरिए एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई के जरिए अपनी 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जिसके कारण देश के इस तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक का शेयर सुबह के कारोबार में तीन प्रतिशत लुढ़क गया।

बाजार सूत्रों के मुताबिक सुबह का कारोबार शुरू होते ही थोक सौदा हुआ। सरकार को नौ प्रतिशत हिस्सेदारी या 4.2 करोड़ रपए के शेयर की बिक्री के जरिए 5,500 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है।

स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग आफ यूटीआई (एसयूयूटीआई) को 2003 में किया गया था जो पूर्ववर्ती यूटीआई की इकाई है और उसके पास एक्सिस बैंक में 20.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस सौदे के बाद एसयूयूटीआई की हिस्सेदारी घटकर 11.72 प्रतिशत हो जाएगी।

एक्सिस बैंक का शेयर पिछले बंद के स्तर से 44 रुपए या 3.21 प्रतिशत गिरकर 1,313.25 रपए के न्यूनतम स्तर पर आ गया। सुबह के कारोबार के दौरान करीब 4.92 करोड़ शेयर का कारोबार हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 13:36

comments powered by Disqus