भारत में जबर्दस्त एनीमेशन की संभावना : जापानी कलाकार

भारत में जबर्दस्त एनीमेशन की संभावना : जापानी कलाकार

नई दिल्ली : एनीमेशन और ग्राफिक्स के क्षेत्र में एक पमुख वैश्विक नाम हिरासावा नाओ के लिए भारतीय बाजार में एनीमेशन के लिए जबर्दस्त संभावनायें मौजूद हैं। जापान में प्रमुख एनीमेशन और ग्राफिक फिल्म उद्योग में सहायक निर्माता नाओ ने कहा, भारत में एनीमेशन के लिए जबर्दस्त संभावना है और रचनात्मकता के मंच को बढ़ावा देने के लिए हर छह महीने में एनीमेशन फेस्टिवल की मेजबानी करनी चाहिये। यहां हाल में फिल्म सिटी में समाप्त हुए चौथे एनीमी कन्वेंशन में नाओ आकषर्क के केन्द्र थे।

नाओ ने कहा, बुनियादी तौर पर मैं एनीमेटर हूं। मैं निर्माता हूं इसलिए मैं रचनाकारों (निर्देशक, एनीमेटर और पटकथा लेखक) के साथ समन्वय का काम करता हूं ताकि अंतिम उत्पाद का समेकीकरण हो सके। लेकिन मैंने इतने सारे विशेष दिमागों और प्रतिभाओं धिरे रहकर इस कला में सिद्धहस्त हुआ। नाओ ने कहा कि भविष्य में भारत एनीमेशन के क्षेत्र में एक प्रमुख देशों में होगा।

नाओ ने कहा कि जब वे युवा थे, वह काफी एनीमेटेड श्रृंखलाओं को देखते थे जिससे पेशे के रूप में एनीमेशन को अपनाने के बाद उन्हें काफी मदद मिली। अब निर्माता और निर्देशक के बतौर नाओ के पास छह फिल्में हैं। नाओ अपनी कंपनी प्रोडक्शन आईजी के साथ मिलकर मौजूदा समय में रोबोट एनीमेशन श्रृंखला पर काम कर रहे हैं जिसके बारे में उनका दावा है कि इस फिल्म का न केवल जापान में बल्कि अन्य देशों में भी भारी दर्शक वर्ग है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 15:17

comments powered by Disqus