अर्थव्यवस्था में सुधार, सीमित होगा चालू खाते का घाटा: चिदंबरम

अर्थव्यवस्था में सुधार, सीमित होगा चालू खाते का घाटा: चिदंबरम

अर्थव्यवस्था में सुधार, सीमित होगा चालू खाते का घाटा: चिदंबरमनई दिल्ली : अर्थव्यवस्था का खराब दौर समाप्त होने का संकेत देते हुये वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि इस बार अच्छी फसल होगी और सोने का आयात कम रहने तथा निर्यात बढ़ने से परेशानी का सबब बना चालू खाते का घाटा (कैड) कम होकर 60 अरब डॉलर रह जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि .. बेहतर मानसून और बढ़ते निर्यात से आर्थिक वृद्धि के लिये अच्छे सकेत हैं। लेकिन अभी भी कई तरह की चुनौतियां हैं, जिसमें मुद्रास्फीति और निवेश में सुधार लाना सबसे महत्वपूर्ण हैं।’’

वित्त मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘मेरा मानना है कि निवेश के मामले में भी बेहतर संकेत हैं। हमारा पूरा विश्वास है कि राजकोषीय घाटे को तय दायरे में रखने के लिये रिजर्व बैंक ने जो कदम उठाये हैं और हमने जो उपाय किये हैं उससे अंतत मुद्रास्फीति नरम पड़ेगी।’’

चिदंबरम ने इस दौरान नये निवेश प्रस्तावों को सरकार का पूरा समर्थन देने की मंशा जाहिर की और कहा कि औद्योगिक घरानों को नकदी को दबाकर नहीं बैठना चाहिये। वित्त मंत्री ने कंपनियों को निवेश शुरू करने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 17:56

comments powered by Disqus