माइक्रोसॉफ्ट के साथ हैंडसेट कारोबार सौदा 25 अप्रैल को पूरा होगा: नोकिया

माइक्रोसॉफ्ट के साथ हैंडसेट कारोबार सौदा 25 अप्रैल को पूरा होगा: नोकिया

नई दिल्ली : फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया ने आज कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ उसका 7.2 अरब डॉलर का सौदा 25 अप्रैल को पूरा होने की संभावना है। यह अलग बात है कि कंपनी के चेन्नई कारखाने के बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। कंपनी ने अपने इस सौदे के तहत अपना मोबाइल उपकरण व सेवा कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेचा है।

नोकिया ने एक बयान में आज कहा कि उसे माइक्रोसॉफ्ट के साथ सौदा 25 अप्रैल 2014 को पूरा होने की उम्मीद है। इस सौदे पर अब केवल कुछ परंपरागत शर्तों को पूरा किया जाना है। कंपनी के चेन्नई कारखाने में 6600 कर्मचारी हैं और कंपनी इसको लेकर भारत सरकार के साथ कर विवाद में है। इसके भविष्य के बारे में अभी कुछ तय नहीं है। नोकिया के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी इस कारखाने को सेवा समझौते के तहत चलाने के विकल्प पर विचार कर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 21:29

comments powered by Disqus