एचसीएल इन्फो का मुनाफा 41.7 प्रतिशत घटा

एचसीएल इन्फो का मुनाफा 41.7 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली : आईटी सेवा और उत्पाद कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स का 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 41.7 प्रतिशत घटकर 1.48 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी एकल शुद्ध बिक्री 32 फीसद घटकर 1,593.48 करोड़ रुपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,341.68 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 14, 2013, 23:04

comments powered by Disqus