एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 58.4 फीसदी बढ़ा

एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 58.4 फीसदी बढ़ा

एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 58.4 फीसदी बढ़ानई दिल्ली : देश की चौथी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक एचसीएल टेक्नोलाजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 58.4 प्रतिशत बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि बीते साल की इसी अवधि में उसे 944 करोड़ रपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 30.4 प्रतिशत बढ़कर 8,184 करोड़ रुपये पहुंच गई जो बीते साल की इसी अवधि में 6,278 करोड़ रपये थी।

कंपनी के निष्पादन पर एचसीएल टेक्नोलाजीज के चेयरमैन एवं मुख्य रणनीतिक अधिकारी शिव नाडार ने कहा, ‘ कंपनी के तौर पर एचसीएल हमेशा से ही दो प्रमुख स्तंभों कारपोरेट उत्कृष्टता एवं संचालन और पारदर्शिता के जरिए विश्वास पर दूसरों से अलग रही हैं । ’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 12:53

comments powered by Disqus