Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 17:17

मुंबई : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 27.1 प्रतिशत उछलकर 1982.3 करोड़ रुपये रहा।
इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,559.9 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 15.3 प्रतिशत बढ़कर 4,476.5 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही में 3,731.7 करोड़ रुपये थी।
एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि ब्याज के अलावा अन्य स्रोत से आय सितंबर, 2013 को समाप्त तिमाही में 25.3 प्रतिशत बढ़कर 1,471.8 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 11,937.7 करोड़ रपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10,146.7 करोड़ रपये थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 17:17