Last Updated: Monday, October 21, 2013, 17:19

मुंबई : आवास ऋण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,266.33 करोड़ रुपये रहा।
आवास विकास वित्त निगम (एचडीएफसी) ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 1,151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में एकल आधार पर कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,945.94 करोड़ रुपये पहुंच गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,269.45 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2013.14 की पहली छमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 13.3 प्रतिशत बढ़कर 2,439.43 करोड़ रुपये पहुंच गया जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,153.03 करोड़ रुपये रहा था।
बीती तिमाही में एचडीएफसी की कुल परिसंपत्ति 17 प्रतिशत तक बढ़कर 2,12,071 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,80,637 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 17:19