एचडीएफसी का लाभ 13 फीसदी बढ़कर 1935 करोड़ रुपये

एचडीएफसी का लाभ 13 फीसदी बढ़कर 1935 करोड़ रुपये

एचडीएफसी का लाभ 13 फीसदी बढ़कर 1935 करोड़ रुपये मुंबई : आवास वित्त क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी का शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर, 2013 को समाप्त तीसरी तिमाही में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 1,934.84 करोड़ रपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,705.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचडीएफसी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 10,052.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,873.25 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 6,344.07 करोड़ रपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,538 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 1,277.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,140.10 करोड़ रुपये रहा था।

एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,019.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,250.40 करोड़ रुपये थी। दिसंबर, 2013 के अंत तक कुल रिण पर कंपनी की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 0.77 प्रतिशत था। कुल मिलाकर कंपनी का 1,478 करोड़ रपये का कर्ज एनपीए के तहत था। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4 प्रतिशत पर रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 15:27

comments powered by Disqus