सहारा ग्रुप के नए प्रस्ताव पर सुनवाई आज, सुब्रत रॉय की जमानत पर फैसला मुमकिन

सहारा ग्रुप के नए प्रस्ताव पर सुनवाई आज, सुब्रत रॉय की जमानत पर फैसला मुमकिन

सहारा ग्रुप के नए प्रस्ताव पर सुनवाई आज, सुब्रत रॉय की जमानत पर फैसला मुमकिन ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सहारा ग्रुप के नए प्रस्ताव पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि आज सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा की जमानत अर्जी पर फैसला हो सकता है।

इससे पहले 17 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की रिहाई की अपील ठुकरा दी थी। सुनवाई के दौरान सहारा की तरफ से अगले चार कामकाजी दिवस में 2500 करोड़ रुपए जमा कराने के बदले सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की रिहाई की अपील की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट में इस सुनवाई के दौरान सहारा ग्रुप की ओर से पेमेंट के लिए नए प्रस्ताव पेश किए थे। उनकी ओर से कहा गया था कि आने वाले चार वर्किंग डे में सहारा की ओर से 2500 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा और उसके 60 दिनों में बाकी की रकम यानी 7500 करोड़ रुपए का भुगतान जहां तक संभव हो वो कैश या फिर बैंक गारंटी के तौर पर किया जाएगा। लेकिन समय से प्रस्ताव पेश नहीं होने की वजह से कोर्ट ने सोमवार यानी 21 अप्रैल के लिए सुनवाई टाल दी थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ )

First Published: Monday, April 21, 2014, 10:07

comments powered by Disqus