Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 15:08
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने नई स्पलेंडर आईस्मार्ट मोटरसाइकिल बाजार में उतारी है। स्टाप एंड स्टार्ट आई3एस प्रौद्योगिकी वाली इस बाइक का दिल्ली में एक्सशोरूम दाम 47,250 रुपये है।
कंपनी ने स्पलेंडर आईस्मार्ट हाल में आटो एक्सपो में प्रदर्शित की थी। कंपनी ने बयान में कहा है कि इससे इस बाइक से उसे 100 सीसी खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी और मजबूत करने में मदद मिलेगी। आई3एस प्रौद्योगिकी में जब बाइक खड़ी होती है, तो इंजन स्वत: बंद हो जाता है। बाद में इसे सिर्फ क्लच दबाकर दोबारा शुरू किया जा सकता है। मुख्य रूप से भारी यातायात वाले शहरों में यह प्रौद्योगिकी काफी फायदेमंद साबित होती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 15:08