Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 20:27

मुंबई : देश की दो प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपने वाहनों की कीमत घटान की घोषणा की। कंपनियों ने अलग-अलग बयान जारी कर अपने वाहनों की कीमतें घटाने की घोषणाएं कीं। प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह अपने वाहनों की कीमतों में दो से पांच फीसदी तक की कटौती करेगी।
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसने उत्पाद शुल्क में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है और उसके वाहनों की कीमतों में अधिकतम कटौती 4,500 रुपये की होगी।
एसयूवी, कार, दुपहिया तथा अन्य वाहनों की निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्र लिमिटेड ने कहा कि वह अपने वाहनों की कीमतों में 13,000 रुपये से 49,000 रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने कहा कि अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क घटाए जाने के कारण कीमत घटाने का फैसला किया गया है और यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रीमियम एसयूवी वाहन रेक्स्टॉन की कीमत 92 हजार रुपये तक कम करेगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीन शाह ने कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा कि हम वाहन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए की गई अंतरिम बजट की घोषणा से काफी उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि महिंद्रा और अन्य वाहन कंपनियों द्वारा कीमत की कटौती करने से वाहन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 20:27