गैस के ऊंचे दाम से घरेलू स्तर पर गैस उत्पादन बढ़ाने में मदद : मोइली

गैस के ऊंचे दाम से घरेलू स्तर पर गैस उत्पादन बढ़ाने में मदद : मोइली

नई दिल्ली : देश में प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाकर दोगुने करने के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि ऊंची कीमत से गैस का घरेलू उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

सरकार ने जून में देश में उत्पादित सभी तरह की प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण के लिए नए फार्मूले को मंजूरी दी थी और मंत्रिमंडल ने गुरुवार को इसी नियम को कुछ शर्तों के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए भी लागू करने की मंजूरी दे दी जो फिल्हाल केजी-डी6 क्षेत्र से गैस का उत्पादन कर रही है।

मोइली ने आज यहां अखिल भारतीय प्रबंधक संघ (आइमा) के तीसरे सार्वजनिक उपक्रम सम्मेलन में कहा ‘यदि आप गैस के दाम नहीं बढ़ाते हैं तो कोई घरेलू उत्पादन नहीं बढ़ेगा और आयात पर निर्भरता और बढ़ेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 13:57

comments powered by Disqus