ब्रिटेन के 1000 सबसे अमीर लोगों में हिंदुजा बंधु टॉप पर

ब्रिटेन के 1000 सबसे अमीर लोगों में हिंदुजा बंधु टॉप पर

लंदन : ब्रिटेन के 1,000 सबसे अमीर लोगों की सूची में हिंदुजा बंधु शीर्ष पर हैं। इस सूची में भारतीय मूल के अन्य उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल व लॉर्ड स्वराज पॉल भी शामिल हैं। इन अमीरों की कुल संपत्ति 518.9 अरब पौंड है जो ब्रिटेन के सालाना सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक-तिहाई बैठता है। पिछले एक साल में उनकी यह संपत्ति 15 प्रतिशत बढ़ी है। ‘संडे टाइम्स’ समाचार पत्र की सालाना अमीरों की सूची से यह जानकारी मिली है।

अमीरों की सूची में 11.9 अरब पौंड की संपत्ति के साथ श्रीचंद (78) व गोपीचंद हिंदुजा (74) शीर्ष पर हैं। हिंदुजा समूह का कारोबार वाहन, रीयल एस्टेट तथा तेल एवं गैस क्षेत्रों में फैला है। पिछले साल हिंदुजा बंधु इस सूची में तीसरे नंबर पर थे। इस्पात क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल इस सूची में एक पायदान चढ़कर 10.25 अरब पौंड की परिसंपत्तियों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गये। वहीं पिछले साल सूची में शीर्ष पर रहने वाले आर्सेनल के शेयरधारक व रूसी कारोबार के प्रमुख उसमानोव 10.65 अरब पाउंड की परिसंपत्तियों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए।

कुल मिलाकर ब्रिटेन के 1,000 सबसे अमीरों की संपत्ति एक साल में 15.4 प्रतिशत बढ़कर 518.97 अरब पौंड (872.83 अरब डॉलर) पर पहुंच गई है। पिछले साल यह आंकड़ा 449.65 अरब पौंड रहा था। इसका मतलब है कि 2009 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से अमीरों की परिसंपत्तियों दोगुना हो गई हैं। उस समय यह 258 अरब पौंड थीं। इस सूची में एनआरआई उद्योपति प्रकाश लोहिया, लॉर्ड स्वराज पॉल व उनका परिवार, अनिल अग्रवाल तथा अजय कल्सी एवं उनका परिवार भी शामिल हैं।

पत्र के अनुसार, पिछले साल हिन्दुजा ने सउदी अरब की लुब्रीकेंट्स विनिर्माता, पेट्रोमिन, में अपनी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी 20 करोड़ पौंड में बेची थी। इससे भारत में संपत्ति निवेश में 20 करोड़ पौंड की वृद्धि हुई। परिवार के इंडसइंड बैंक में भी करीब 2.7 अरब पौंड की पूंजी बढ़ाई गई। वर्ष 2012.13 में ब्रिटेन में हिन्दुजा का आटोमोटिव कारोबार भी 1.5 अरब पौंड बढ़ गया। मित्तल के बारे में संडे टाइम्स ने लिखा है कि कुछ मुश्किल वर्षों के बाद मित्तल के लिए उम्मीद नजर आ रही है। आर्सेलरमित्तल के शेयरों में सुधार हुआ है और इनमें उनकी हिस्सेदारी 70 करोड़ पौंड बढ़कर 6.65 अरब पौंड हो गई हैं। मित्तल के रिश्तेदार व भारत में जन्मे प्रकाश लोहिया 2.11 अरब पौंड की परिसंपत्तियों के साथ अरबपतियों की सूची में 45वें स्थान पर हैं।

प्रमुख एनआरआई उद्योगपति व कपारो के प्रमुख लॉर्ड स्वराज पॉल 2 अरब पौंड की परिसंपत्तियों के साथ ब्रिटेन के 47वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 83 वर्षीय पॉल वेस्टमिंस्टर और वॉवरहैंपटन विश्वविद्यालयों के चांसलर भी हैं। वेदांता रिसोर्सेज के प्रमुख अग्रवाल 1.7 अरब पौंड की परिसंपत्तियों के साथ 49वें, कल्सी 1.09 अरब पौंड की परिसंपत्तियों के साथ 98वें पायदान पर हैं। महारानी एलिजाबेथ दो :88: 33 अरब पौंड की परिसंपत्तियों के साथ 285वें स्थान पर रही हैं।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 23:04

comments powered by Disqus