आर्थिक नरमी से अप्रभावित फार्मा क्षेत्र में नियुक्ति 24% बढ़ी

आर्थिक नरमी से अप्रभावित फार्मा क्षेत्र में नियुक्ति 24% बढ़ी

नई दिल्ली : भारत के फार्मा क्षेत्र में कारोबार विस्तार जारी रहने के बीच चालू वित्त वर्ष में इस क्षेत्र में नियुक्तियां 24 प्रति की दर से बढ़ारी बढ़ी हैं। निकट भविष्य में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुलते रहने का अनुमान लगाया गया है।

विशेषज्ञों ने कहा कि फार्मा क्षेत्र जिसे नरमी से अपेक्षाकृत अप्रभावित माना जाता है जहां नियुक्तियों के मोर्चे पर सक्रियता है नियुक्ति की रफ्तार उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।

कार्यकारियों की नियुक्ति का अध्यन करने वाली फर्म स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के मुताबिक फार्मा उद्योग में नियुक्ति 2013-14 में अब तक करीब 24 प्रतिशत बढ़ी है।

स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के निदेशक सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा, पिछले कुछ साल में फार्मा इकाइयों ने विस्तार किया है। कई कंपनियों ने विदेशी परिचालन शुरू किया और कइयों ने विलय और अधिग्रहण किया जिससे बहुत नियुक्तियां भी हुईं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 16:56

comments powered by Disqus