Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 20:08
नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने फरवरी माह के दौरान घरेलू बाजार में 14,543 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह में हुई बिक्री के दुगुने से भी अधिक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 6,510 कारों की बिक्री की थी।
आलोच्य माह के दौरान कंपनी ने 1,235 ब्रियो, 6,030 सेडान अमेज और 7,213 प्रीमियम सेडान सिटी कारों की बिक्री की। इसके अलावा कंपनी ने कुल 65 सीआरवी बेचीं। फरवरी माह में कंपनी ने कुल 252 कारों का निर्यात भी किया। कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) जनेश्वर सेन ने कहा, हम होंडा सिटी कार की मांग बढ़ने से बेहद खुश हैं। साल के पहले माह में ही होंडा सिटी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 1, 2014, 20:08