नवंबर में होंडा कारों की बिक्री 151 प्रतिशत बढ़ी

नवंबर में होंडा कारों की बिक्री 151 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने नवंबर में घरेलू बाजार में बिक्री में डेढ़ गुना वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी की बिक्री बढ़कर 9,332 कारों की रही, जबकि बीते साल नवंबर में कंपनी ने देश में 3,711 कारें बेची थीं।

आलोच्य माह में, ब्रायो माडल की 1,712 कारें बिकीं, जबकि इस दौरान कांपैक्ट सेडान अमेज की 7,598 कारों की बिक्री दर्ज की गई। वहीं कंपनी ने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल सीआरवी की 22 कारें बेची।

बीते माह कंपनी का निर्यात 806 कारों का रहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 17:50

comments powered by Disqus