होंडा ने टू-ह्वीलर के दाम 7,600 रुपए तक घटाए

होंडा ने टू-ह्वीलर के दाम 7,600 रुपए तक घटाए

होंडा ने टू-ह्वीलर के दाम 7,600 रुपए तक घटाएनई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को अपने वाहनों के दाम 7,600 रुपए तक घटा दिए। अंतरिम बजट 2014-15 में उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘होंडा अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कटौती कर वाहन उद्योग को दी गई राहत का स्वागत करती है। होंडा ने इसका पूरा लाभ अपने ग्राहकों को तत्काल प्रभाव से देने का निर्णय किया है।’ इससे कंपनी के ड्रीम नियो मोटरसाइकिल की कीमत 1,600 रुपए घट जाएगी, जबकि सीबीआर 250आर की कीमत में 7,600 रुपए की कमी आएगी। ड्रीम नियो की दिल्ली शोरूम में कीमत 43,150 रुपए व 47,289 रुपए के बीच है, जबकि सीबीआर 250 आर की कीमत 1.58 लाख रुपए व 1.93 लाख रुपए के बीच है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 19:54

comments powered by Disqus