होंडा मोटरसाइकिल गुजरात में लगाएगी नया संयंत्र

होंडा मोटरसाइकिल गुजरात में लगाएगी नया संयंत्र

ग्रेटर नोएडा : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) गुजरात में अहमदाबाद में 1,100 करोड़ रपए में एक नया स्कूटर कारखाना लगाएगी। कंपनी हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक के बाद यह इसका चौथा कारखाना होगा। उम्मीद है कि यह 2015-16 की दूसरी छमाही तक चालू हो जाएगा।

एचएमएसआई के राष्ट्रपति एवं मुख्य कार्यकारी कीता मुरामात्सु ने यहां संवाददाताओं से कहा कि होंडा भारत में चौथा कारखाना लगाने जा रही जिसमें स्कूटर बनाए जाएंगे। संयंत्र अहमदाबाद में लगेगा। इसकी क्षमता सालाना 12 लाख स्कूटर की होगी।

उन्होंने बताया कि एचएमएसआई इस संयंत्र में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह 2015-16 की दूसरी छमाही में चालू हो जाएगा। नए संयंत्र में स्कूटरों के लिए दो असेंबली लाइन होंगी और यह करीब 3,000 लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा करेगा। कंपनी की मौजूदा क्षमता 46 लाख इकाई है। भारत में सीबी यूनिकॉर्न और सीबी शाइन जैसे विनिर्माण मोटरसायकिल का उत्पादन करने वाली एचएमएसआई ने आज यहां एक नया स्कूटर ऐक्टिवा 125 और एक मोटरसायकिल सीबीआर 650एफ पेश की। भारत में ऐक्टिवा 125 वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में जबकि मोटरसायकिल सीबीआर 650एफ 2015-16 से उपलब्ध होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 14:17

comments powered by Disqus