Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 00:19
नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आगामी ऑटो एक्सपो के दौरान सीबीआर 500 आर सहित होंडा के वैश्विक पोर्टफोलियो से कई स्पोर्ट्स बाइक प्रदर्शित करने की तैयारी की है।
पांच से 11 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी सीबीआर-500आर के अलावा सीबीआर 650एफ, 650 सीसी का एक स्पोर्ट्स मॉडल व पीसीएक्स-125 स्कूटर प्रदर्शित करेगी।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि वह आटो एक्सपो में आरसी213वी माडल भी पेश करेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 00:19