US में 344,000 ऑडिसी मिनीवैन को वापस ले रही होंडा

US में 344,000 ऑडिसी मिनीवैन को वापस ले रही होंडा

वाशिंगटन : जापान की वाहन कंपनी होंडा 2007-08 मॉडल के ऑडिसी मिनीवैन बाजार से वापस ले रही है। इन वाहनों में अचानक ब्रेक लगने की समस्या को दुरूस्त करने के लिये वापस लिया जा रहा है।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा है कि यह गड़बड़ी साफ्टवेयर तथा कल-पुर्जे में समस्या से हाइड्रोलिक दबाव बनने के कारण हो सकती है। इससे इंजन के दोबारा स्टार्ट करने से ब्रेकिंग प्रणाली की समस्या उत्पन्न होती है।

होंडा के अनुसार हालांकि उसे इस समस्या के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना की जानकारी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 2, 2013, 15:48

comments powered by Disqus