Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 19:29
कोलकाता : जापानी कार कपंनी होंडा ने अपने प्रमुख माडल सिटी का डीजल संस्करण पेश किया है।
होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन) ज्ञानेश्वर सेन ने यहां कार को पेश करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, `होंडा द्वारा पेश सिटी का यह पहला डीजल संस्करण है।` उन्होंने कहा कि कंपनी इस कार को प्रतिस्पर्धी कंपनियों की सेडान डीजल कारों को चुनौती के रूप में पेश करेगी जिनमें फाक्सवैगन वेंटो, हुंदै वरना, मारति स्विफ्ट डिजायर है।
कंपनी ने सिटी माडल 16 साल पहले उतारा था और देश में इसकी 4.3 लाख कारें पहले ही बिक चुकी हैं। कंपनी डीलरशिप की संख्या भी बढाएगी जबकि इसके राजस्थान कारखाने में `असेंबली लाइन` इसी तिमाही शुरू हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:29