Last Updated: Monday, November 25, 2013, 15:03

नई दिल्ली : जापान की कार कंपनी होंडा ने सोमवार को भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना के तहत सेडान ‘सिटी’ का नया संस्करण पेश किया। कंपनी ने आज वैश्विक स्तर पर इस नई कार को पेश किया।
भारत में कंपनी इस मॉडल के पेट्रोल और डीजल संस्करणओं की जनवरी से बिक्री शुरू करेगी। होंडा मोटर कंपनी के प्रबंधकीय अधिकारी योशियूकी मात्सुमोतो ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चौथी पीढ़ी की पूर्ण रूप से नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी।’’
फिलहाल होंडा सिटी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
नई होंडा सिटी का पेट्रोल संस्करण मौजूदा 1.5 लीटर के आईवीटीईसी इंजन के साथ आएगा, जबकि डीजल संस्करण हाल में पेश 1.5 आईडीटीईसी डीजल मोटर के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी की भारत में मौजूदगी अपने पूर्ण सहायक अनुषंगी होंडा कार्स के साथ है। फिलहाल सेडान अमेज तथा हैचबैक ब्रियो सहित देश में पांच माडलों की बिक्री करती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 15:03