मध्य भारत क्षेत्र में 6 लाख दोपहिया वाहन बेचेगी होंडा

मध्य भारत क्षेत्र में 6 लाख दोपहिया वाहन बेचेगी होंडा

इन्दौर : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान मध्य भारत क्षेत्र में छह लाख दोपहिया वाहन बेचने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी है।

एचएमएसआई की मध्य भारत इकाई के क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक (बिक्री) पी. राजागोपी ने नई ‘एक्टिवा 125’ को यहां पेश करने के मौके पर को बताया, ‘मौजूदा वित्तीय वर्ष में हम मध्य भारत क्षेत्र में सभी श्रेणियों के छह लाख दोपहिया वाहन बेचने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में हमने इस क्षेत्र में सभी श्रेणियों के पांच लाख 20 हजार दोपहिया वाहन बेचे थे।’

उन्होंने बताया कि एचएमएसआई की मध्य भारत की क्षेत्रीय इकाई में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड आते हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की हालत में सुधार और ग्राहकों की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव के संकेतों के मद्देनजर कम्पनी को उम्मीद है कि जारी वित्तीय वर्ष में इन राज्यों में उसकी बिक्री में कम से कम 25 फीसदी का इजाफा होगा। राजागोपी ने यह भी बताया कि एचएमएसआई मध्य भारत क्षेत्र में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए 250 नये बिक्री और सर्विस केंद्र खोलेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 18:22

comments powered by Disqus