वर्ष 2013 में होटल किराए में 6 प्रतिशत की वृद्धि

वर्ष 2013 में होटल किराए में 6 प्रतिशत की वृद्धि

मुंबई : वर्ष 2013 भले ही होटल क्षेत्र के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल रहा, इस दौरान देश में होटल के किराए में औसतन छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह प्रति रात 5,254 रुपये रहा। होटल्स डॉट काम के ‘होटल प्राइस इंडेक्सटीएम’ के मुताबिक, 2012 में होटल के औसत किराए 4,942 रुपये प्रति रात थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया में होटल किराए में सबसे अधिक वृद्धि मकाउ में दर्ज की गई जहां किराए 29 प्रतिशत बढ़कर 12,321 रुपये प्रति रात रहे। वहीं थाइलैंड में होटल किराए में औसतन 13 प्रतिशत और फिलीपींस में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि येन की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद जापान में भारतीय यात्रियों के लिए होटल किराए 10 प्रतिशत बढ़कर 8,195 रुपये रहे। वैश्विक स्तर पर आयरलैंड में होटल किराए में सबसे अधिक 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जहां औसत होटल किराए 8,216 रुपये पर पहुंच गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 9, 2014, 19:00

comments powered by Disqus