एचपी 5000 और नौकरियों की करेगी कटौती

एचपी 5000 और नौकरियों की करेगी कटौती

न्यूयॉर्क : कंप्यूटर क्षेत्र की जानीमानी अमेरिकी कंपनी एचपी ने कहा है कि उसकी पहले की घोषणा के अलावा 5000 और लोगों को कार्यमुक्त करने की योजना है।

एचपी आगामी अक्तूबर महीने तक 34,000 नौकरियों की कटौती करेगा। पहले उसने अपने 29,000 कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने की योजना बनाई थी। कंपनी का कहना है कि बाजार और कारोबार के दबावों के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 09:58

comments powered by Disqus