कांपैक्ट सेडान बाजार में एक्सेंट के साथ उतरने की हुंदै की योजना

कांपैक्ट सेडान बाजार में एक्सेंट के साथ उतरने की हुंदै की योजना

नई दिल्ली : भारतीय कार बाजार के सबसे तेजी से बढ़ते खंडों में से एक कांपैक्ट सेडान खंड में उतरने की योजनाओं की घोषणा करते हुए हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी कांपैक्ट सेडान एक्सेंट आज पेश की। इस कार को मार्च में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। कंपनी को इस खंड में उतरने से बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। वर्ष 2013 में कंपनी की कुल बिक्री 1.2 प्रतिशत घटकर 6.33 लाख कारों की रही।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ सियो ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘एक्सेंट एक विश्वस्तरीय कार है जिसे भारतीय बाजार के लिए विकसित किया गया है. यह भारतीय ग्राहकों के लिए गुणवत्ता के उच्च मानकों का प्रतीक है।’’ उन्होंने कहा कि एक्सेंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। हुंदै की यह कार मारति सुजुकी की डिजायर, होंडा की अमेज और टाटा मोटर्स की आगामी कार जेस्ट के साथ मुकाबला करेगी।

यह कंपनी की कांपैक्ट कार ग्रैंड आई10 के प्लेटफार्म पर ही तैयार की गई है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एक्सेंट के साथ हम भारतीय कार बाजार में सबसे तेजी से बढ़ते खंड में कदम रखने जा रहे हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 20:15

comments powered by Disqus