हुंदै अगले साल हाइड्रोजन चालित वाहन बाजार में करेगी पेश

हुंदै अगले साल हाइड्रोजन चालित वाहन बाजार में करेगी पेश

डेट्रायट (अमेरिका) : कोरियाई आटोमोबाइल कंपनी हुंदै अगले साल बाजार में हाइड्रोजन चालित वाहन पेश करेगी। कंपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली अपनी कार टकसोन एसयूवी को अगले साल अमेरिका में पेश कर देगी। यह अपनी तरह का पहला वाहन है जिसे अमेरिका में बेचा जाएगा। हुंदै के उत्तरी अमेरिका के मुख्य कार्यपालक जान क्राफकिक ने पिछले सप्ताह कहा, महत्वपूर्ण घड़ी के लिये चीजें अब तैयार हैं। कंपनी टकसोन के बारे में विस्तृत घोषणा कल कर सकती है।

हालांकि वाहन उद्योग का ध्यान बैटरी तथा बिजली से चलने वाली कारों पर हैं लेकिन हुंदै, होंडा तथा टोयोटा ने फ्यूल सेल पर अनुसंधान जारी रखा। ऐसा लगता है कि उन्होंने अब इससे जुड़ी उच्च लागत, सुरक्षा संबंधी चिंता तथा ईंधन स्टेशन की समस्या को दूर कर लिया है। ये वाहन भविष्य में कम ईंधन खपत मानकों को पूरा करने में मददगार हो सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 14:15

comments powered by Disqus