Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 17:39

नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में 5,000 से 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। यह फैसला लागत बढ़ने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट और ऊंची मुद्रास्फीति को देखते हुये किया जा रहा है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं वितरण) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिकूल बाजार परिस्थितियों के बीच रपये की विनिमय दर में गिरावट और मुद्रास्फीति के दबाव में लागत लगातार बढ़ रही है, ऐसे में दाम बढ़ाना अपरिहार्य हो गया है। हुंडई सैंट्रो, आई10 से लेकर वेरना और सोनाटा जैसे कई मॉडल की कारें बेचती है। भारत में इनकी कीमत 2.89 लाख से 26.69 लाख रुपये तक हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 17:39