हुंडई की नई कार कांपैक्ट सेडान एक्सेंट

हुंडई की नई कार कांपैक्ट सेडान एक्सेंट

हुंडई की नई कार कांपैक्ट सेडान एक्सेंट नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया ने एक नया माडल एक्सेंट पेश कर कांपैक्ट सेडान खंड में कीमत घटाने की होड़ शुरू कर दी। एक्सेंट का आमंत्रण मूल्य 4.66 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का यह माडल मारुति सुजुकी की डिजायर, होंडा की अमेज और टाटा मोटर्स की आगामी कार जेस्ट से मुकाबला करेगी। एक्सेंट 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन और 1100 सीसी के डीजल इंजन के विकल्पों में उपलब्ध है।

वर्तमान में, कांपैक्ट खंड में मारुति की डिजायर अग्रणी स्थान रखती है और इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.85 लाख रुपये से 7.32 लाख रुपये के बीच है। कंपनी के मुताबिक हुंडई मोटर की विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी के साथ विकसित एक्सेंट गुणवत्ता, डिजाइन, जगह, खूबियों व कार चलाने के मामले में एक नया मानक स्थापित करेगी। इस माडल को पेश किए जाने के साथ कंपनी को इस साल बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। वर्ष 2013 में कंपनी की बिक्री 1.2 प्रतिशत घटकर 6.33 लाख कारों की रही थी।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भारतीय कार बाजार में तेजी को दिशा देने में कांपैक्ट खंड की प्रमुख भूमिका रही है और इस खंड में हर महीने करीब 24,000 कारें बिक रही हैं। हमारा विश्वास है कि यह खंड बढ़ता रहेगा और एक्सेंट के साथ इसमें और तेजी आएगी।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 15:31

comments powered by Disqus