Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 11:19

चेन्नई : प्रौद्योगिकी कंपनी आईबेरी ने भारत में पहली बार ओक्टा-कोर प्रोसेसर आधारित टैबलेट `ऑक्सस कोर-एक्स8 3जी` पेश किया है। कंपनी ने कहा कि यह सबसे सस्ता टैबलेट होगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इसमें स्विचेबल तीसरी पीढ़ी (3जी) मॉड्यूल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि उपयोगकर्ता कभी भी सिम मोड्यूल चिप को लगा या निकाल सके। इससे ग्राहक जब चाहे इसे एक फोन और जब चाहे एक वाई-फाई टैबलेट का काम ले सकते हैं।
बयान में कहा गया कि टैबलेट में 2जीबी डीडीआर-3 रैम, 7.85 ईंच डिस्प्ले और 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने स्मार्ट फोन का एक नया मॉडल `आक्सस जीनिया एक्स1` भी लांच किया। ऑक्सस कोर एक्स8 3जी की कीमत 20,990 रुपये, जबकि नए स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। इन उत्पादों की बुकिंग 10 जनवरी से शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 11:19