वैश्विक स्तर 15,000 कर्मचारियों को हटाएगी IBM

वैश्विक स्तर 15,000 कर्मचारियों को हटाएगी IBM

वैश्विक स्तर 15,000 कर्मचारियों को हटाएगी IBM  नई दिल्ली : प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम ने पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके तहत वह भारत, ब्राजील तथा यूरोपीय क्षेत्र समेत वैश्विक स्तर पर 15,000 कर्मचारियों को हटाएगी।

आईबीएम की अधिकृत कर्मचारी यूनियन एलायंस एट आईबीएम के अधिकारी ली कोनार्ड ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर 15,000 रोजगार खत्म किए जाने का अनुमान है।’ पिछले महीने अमेरिका की इस नामी कंपनी ने कहा था कि उसके शीर्ष कार्यकारी अपना बोनस नहीं लेंगे और कंपनी 2014 की पहली तिमाही में 1 अरब डॉलर का पुनर्गठन कार्यक्रम शुरू करेगी। कंपनी को सर्वर तथा स्टोरेज सिस्टम की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि कहां कितनी नौकरी जाएगी लेकिन इतना तय है कि भारत में इसका व्यापक प्रभाव हो सकता है क्योंकि आईबीएम के 1 लाख से अधिक कर्मचारी यहां काम कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर आईबीएम के कर्मचारियों की संख्या 4 लाख से अधिक है।

इस बारे में संपर्क किये जाने पर आईबीएम इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आईबीएम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्यबल को पुनर्संतुलन करना जारी रखेगी।

सूत्रों के अनुसार बेंगलूर में आईबीएम के सिस्टम टेक्नोलाजी ग्रुप (एसटीजी) में काम कर रहे 50 से अधिक कर्मचारियों को 12 फरवरी को छंटनी का पत्र जारी किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 00:23

comments powered by Disqus