ICICI Bank ने होम लोन की ब्याज दर 0.10% घटाई

ICICI Bank ने होम लोन की ब्याज दर 0.10% घटाई

मुंबई : देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सीमित अवधि के लिए आवास ऋणों की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है। आईसीआईसीआई बैंक 15 मई और 30 जून के बीच 75 लाख रुपये तक के आवास ऋण 10.15 प्रतिशत की ब्याज दर पर देगा। एसबीआई इसी दर पर आवास रिण की पेशकश करता है।

चंदा कोचर की अगुवाई वाले आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, महिला ग्राहकों के लिए बैंक 75 लाख रपये तक के आवास रिण की पेशकश 10.10 प्रतिशत ब्याज दर पर करेगा। बैंक ने कहा कि 75 लाख रुपये से उपर का आवास ऋण 10.50 और 11.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दर पर उपलब्ध होगा।

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 00:20

comments powered by Disqus