इक्रा ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाया

इक्रा ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाया

मुंबई : रेटिंग एजेंसी इक्रा ने 2013-14 के लिये देश की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 0.20 प्रतिशत घटाकर 4.7-4.9 प्रतिशत कर दिया। एजेंसी ने उंची ब्याज दर को इसका कारण बताया है जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

इक्रा के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक नरेश टक्कर ने कहा, ‘हमारा मानना है कि दूसरी छमाही में रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी जिससे ब्याज दर मजबूत बने रहने की संभावना है। इसके आधार पर हमने चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर 4.7-4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा है जबकि पूर्व में इसके 4.9 से 5.1 रहने का अनुमान जताया गया था।’

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक अगले सप्ताह दूसरी तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में मुद्रास्फीति संबंधी चिंता के कारण प्रमुख नीति ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर सात महीने के उच्च स्तर 6.46 प्रतिशत पर पहुंच गयी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 00:00

comments powered by Disqus