आइडिया के मासिक किराये में 50 रुपये की वृद्धि

आइडिया के मासिक किराये में 50 रुपये की वृद्धि

मुंबई : आइडिया सेल्यूलर ने पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिये मासिक किराया 50 रपये बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी जून से प्रभावी होगी।

कंपनी सेवा डिलीवरी के प्रमुख (मुंबई परिचालन) अमित दिमरी ने पोस्ट पेड ग्राहकों को भेजे ईमेल में कहा है, ‘मासिक किराये में 50 रुपये प्रति महीने की वृद्धि की जा रही है। यह वृद्धि जून से लागू होगी।’ कंपनी के ग्राहकों की संख्या मार्च के अंत तक 13.79 करोड़ थी। इसमें पोस्ट पेड ग्राहक 4 प्रतिशत है।

इस बारे में संपर्क किये जाने पर आइडिया के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने कहा कि कंपनी शुल्क दरों तथा मासिक किराये में बदलाव करती रहती है। लेकिन फिलहाल वह यह नहीं बता सकते कि यह वृद्धि केवल मुंबई सर्किल के लिये या फिर सभी सर्किलों के लिये है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 21:33

comments powered by Disqus