Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 00:18

नई दिल्ली : निजी दूरसंचार कंपनी आइडिया ने 3जी सक्षम स्मार्टफोन अल्ट्रा टू आज बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 12500 रुपये है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वालों को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्टफोन आइडिया आईडी1000 भी पेश किया है। इसकी कीमत 5400 रुपये है। यह भी 3जी स्मार्टफोन है। ये हैंडसेट अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होंगे।
कंपनी का कहना है कि हाई एंड फीचर्स वाले किफायती 3जी स्मार्टफोन की कमी से देश में मोबाइल डेटा वृद्धि को बल नहीं मिल रहा है। कंपनी ने श्रेष्ठ 3जी उत्पदों, सेवाओं तथा नेटवर्क कवरेज के जरिए इस अंतर को पाटने की कोशिश की है। कंपनी का नया अल्ट्रा टु स्मार्टफोन एंड्रायड जेली बीन 4.2 पर आधारित है। इसमें 8एमपी का रियर कैमरा है। यह कंपनी के प्रमुख 3जी बाजारों में उपलब्ध होगा जिनमें आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र व गोवा, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तरप्रदेश पश्चिम तथा उत्तरप्रदेश पूर्व है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 00:18