IFCI ने ऋणों की मानक ब्याज दर आधा फीसदी घटाई

IFCI ने ऋणों की मानक ब्याज दर आधा फीसदी घटाई

नई दिल्ली : बुनियादी ढांचा वित्तपोषण कंपनी आईएफसीआई ने ऋण की मानक दर (पीएलआर) आधा फीसदी घटाकर 12.20 प्रतिशत कर दी है। यह कल (शुक्रवार) से प्रभावी होंगी। आईएफसीआई के प्रबंध निदेशक मलय मुखर्जी ने आज कहा, ‘आईएफसीआई की मानक ऋण दर को 12.70 से घटाकर 12.20 फीसदी किया गया है।’

उन्होंने कहा कि संगठन की सम्पत्ति देनदारी समिति (आल्को) की बैठक में पीएलआर में कटौती का फैसला किया गया। धन की लागत कम हुई है। इसलिए हमने इसका लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 21:29

comments powered by Disqus