यूक्रेन को 18 अरब डालर ऋण देने को आईएमएफ तैयार

यूक्रेन को 18 अरब डालर ऋण देने को आईएमएफ तैयार

कीव (यूक्रेन) : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने आज यूक्रेन की अनुभवहीन सरकार को 14 से 18 अरब डालर के ऋण की पेशकश की है। सरकार बढ़ते ऋण के बोझ के बीच देश की अर्थव्यवस्था को दुरस्त रखने का प्रयास कर रही है। फरवरी में राष्ट्रपति विक्टर यानुकोवाइच के देश से भाग जाने के बाद से यूक्रेन को तीन माह तक सरकार विरोधी आंदोलन झेलना पड़ा।

दो सप्ताह तक चली बातचीत के बाद आईएमएफ ने बयान में कहा है कि यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा अपनी जरूरत के बारे में अधिक ब्योरा देने के बाद ही राशि तय की जाएगी। यह भी स्पष्ट है कि देश को जिस और मदद की जरूरत होगी, वह उसे दी जाएगी। रूस यूक्रेन के लिए प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ा रहा है। ऐसे में यूक्रेन के परिवारों का मानना है कि उनका गैस बिल मई में दोगुना हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 19:09

comments powered by Disqus