Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 08:36
वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने जी-20 देशों का आह्वान किया कि वे आर्थिक वृद्धि के लिए पुरजोर कोशिशें करें। आईएमएफ ने कहा कि आधुनिक अर्थव्यवस्थाएं, जिसमें जी-20 देशों में से ज्यादातर शामिल हैं, दुनिया भर में आर्थिक वृद्धि के मामले में अब भी अगुवाई कर रही हैं पर इस दिशा में और समन्वित प्रयास किए जाने की जरूरत है। आईएमएफ ने कहा कि 2008 में शुरू हुए वित्तीय संकट से विश्व की अर्थव्यवस्था अब भी जूझ रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 08:36