Last Updated: Wednesday, June 11, 2014, 09:31
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कोयला ब्लॉक से संबद्ध अंतर-मंत्रालयी समूह (IGM) 61 कोयला ब्लाकों की बैंक गारंटी के मुद्दे की आज समीक्षा करेगा। ये कोयला उत्खनन क्षेत्र आर्सेलरमित्तल, टाटा स्टील और जेएसपीएल जैसी कंपनियों को आबंटित किए गए थे। IGM की बैठक कल होनी थी।
कोयला मंत्रालय ने बैठक के नोटिस में कहा, बैठक 10 जून को होनी थी, लेकिन अब यह 11 जून को होगी। बैठक में उन कोयला ब्लाकों के संबंध में बैंक गारंटी के मुद्दे की समीक्षा की जाएगी जिन कोयला ब्लॉकों पर IGM की 24वीं बैठक में विचार किया गया था। आम चुनावों के बाद पिछले महीने नई सरकार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह आईएमजी की पहली बैठक है। पीयूष गोयल को कोयला, बिजली एवं नवीन व अक्षय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, June 11, 2014, 09:26