विमान यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार होगा: DGCA

विमान यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार होगा: DGCA

नई दिल्ली : विमान यात्री जल्द ही प्रमुख भारतीय हवाईअड्डों पर सुविधाओं में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं। विमानन क्षेत्र का नियामक डीजीसीए यात्रियों की असुविधा कम करने और उनकी शिकायतें दूर करने के लिए नए नियम ला रहा है।

डीजीसीए के नए एयर ट्रांसपोर्ट सर्कुलर में सूचीबद्ध सुविधाओं में वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं व शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए आटोमेटेड बगीज का नि:शुल्क प्रावधान एवं बोर्डिंग गेट तक सामान ले जाने के लिए छोटी ट्राली की सुविधा शामिल है।

इन सुविधाओं के साथ अन्य मुद्दों का विस्तृत विवरण नए एयर ट्रांसपोर्ट सकरुलर में दिया गया है। हवाईअड्डों के विस्तार के साथ चेक-इन काउंटरों, सुरक्षा क्षेत्र व बोर्डिंग गेट के बीच की दूरी काफी बढ़ गई है जिससे यात्रियों को काफी दूर तक सामान ढोना पड़ता है।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 22:13

comments powered by Disqus