Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 13:16
नई दिल्ली : प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन ने आज कहा कि किसानों की आय सुरक्षा तथा जल संरक्षण एवं मृदा की उर्वरता बनाये रखना नई सरकार की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए।
स्वामीनाथन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और कृषि पर नई सरकार के लिये एजेंडा उन्हें सौंपा। उन्होंने कहा, ‘किसानों की आय सुरक्षा, जल संरक्षण तथा मृदा की उर्वरता बनाये रखना नई सरकार के एजेंडे में शीर्ष पर होना चाहिए।’
स्वामीनाथन ने कहा, ‘मैंने देश के तटवर्ती क्षेत्रों में सिंचाई के लिये समुद्री जल के उपयोग का भी सुझाव दिया है।’ नये कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने भी कहा है, ‘किसान तभी कृषि में रूचि लेंगे जब उनके निवेश की गारंटी होगी।’
उन्होंने यह भी कहा कि देश में 60,000 दलहन गांव स्थापित करने का प्रस्ताव है जिसे यथाशीघ्र क्रियान्वित करने की जरूरत है। स्वामीनाथन ने कहा कि सरकार को कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 13:16