Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 08:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: अब पैन कार्ड बनवाना पहले के मुकाबले कठिन हो जाएगा। सरकार पैन कार्ड बनाने के नियमों में बदलाव कर रही है। यह नए नियम इसी साल अगले महीने 3 फरवरी से लागू हो जाएंगे। नए नियमों के अनुसार पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया थोड़ी कठिन हो जाएगी।
इस नए नियम के मुताबिक अब पैन कार्ड के आवेदन के साथ पहचान का प्रमाण, जन्म दिन का प्रमाणपत्र और एड्रेस प्रूफ जमा करना होगा। इसके साथ ही अब आवेदन के साथ लगाई जाने वाली प्रति की मूल कॉपी का भी सत्यापन किया जाएगा।
सीबीडीटी के सर्कुलर के मुताबिक अब पैन कार्ड बनाने के लिए पहचान और पते के साथ जन्म दिनांक के असली दस्तावेज भी पैन कार्ड सेंटर में दिखाने होंगे। पैन कार्ड सेंटर दस्तावेज की जांच कर उसे वापस कर देगा।
सरकार की ओर से यह कदम पैन कार्ड के बढ़ते उपयोग और इसके कुछ दुरुपयोग की शिकायतों के चलते उठाया गया है। दिलचस्प है कि कई स्थानों पर पैन कार्ड को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी के रूप में पेश किया जाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, January 27, 2014, 08:52