आयकर रिटर्न नहीं भरने वाले 23 लाख करदाताओं को पत्र

आयकर रिटर्न नहीं भरने वाले 23 लाख करदाताओं को पत्र

नई दिल्ली : राजस्व लक्ष्य हासिल करने के आखिरी प्रयास के तहत आयकर विभाग उन 23 लाख करदाताओं को पत्र भेजेगा जिन्होंने रिटर्न दाखिल नहीं की है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 23 लाख लोगों की पहचान की है जिन्होंने अपना पैसा निवेश किया है लेकिन रिटर्न दाखिल नहीं किया। हम उन्हें पत्र भेजकर उनके कर रिटर्न का ब्योरा मांग रहे हैं।’’ आयकर विभाग उन लोगों के उपर अपना शिकंजा कस रहा है जिन्होंने 2010-11 तथा 2011-12 में उच्च मूल्य के लेन-देन किये। सरकार चालू वित्त वर्ष में राजस्व संग्रह के अपने लक्ष्य हासिल करने की कोशिश कर रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम बड़े चूककर्ताओं से मार्च तक कर वसूलने का प्रयास करेंगे। हम संबंधित आयकर अधिकारियों को रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों तथा रिटर्न जमा करना बंद करने वालों के बारे में विस्तृत ब्योरा देंगे।’’ आयकर विभाग 2.45 लाख मामलों में पहले ही पत्र जारी कर चुका है। सरकार की चालू वित्त वर्ष में 6.68 लाख करोड़ रपये से अधिक प्रत्यक्ष कर संग्रह की योजना है। यह 2012-13 में 5.65 लाख करोड़ रपये के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है। (एजेंसी)


First Published: Sunday, February 16, 2014, 19:59

comments powered by Disqus