Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 10:04
मुंबई : माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों की समाप्ति से पहले कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 41 अंकों की तेजी के साथ 20,893.65 अंक पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन सत्रों के दौरान 316 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 41.18 अंक अथवा 0.20 फीसद के सुधार के साथ 20,893.65 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 5.95 अंक अथवा 0.10 फीसद की तेजी के साथ 6,206.00 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों की समाप्ति से पहले कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से बिजली, बैंकिंग, उपभोक्ता सामान, स्वास्थ्य एवं पूंजीगत सामान क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने सूचकांक में तेजी आई।
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 10:04