उभरती संभावनाओं का देश है भारत : अजित सिंह

उभरती संभावनाओं का देश है भारत : अजित सिंह

वाशिंगटन : नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि भारत उभरती संभावनाओं का देश है जहां विमानन परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और नई ऊंचाई छूने को तैयार है।

भारत-अमेरिका विमानन शिखर सम्मेलन में सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हवाई यातायात में वृद्धि की उम्मीद, विमानन कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर विमानों के अधिग्रहण की संभावना तथा उल्लेखनीय निवेश अनुमान को देखते हुए अमेरिकी उद्योग के निवेश के लिये भारतीय नागर विमानन बाजार शानदार मौके की पेशकश करता है। बुधवार से शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक में उन्होंने कहा कि हवाई यातायात की संभावना तथा मौजूदा स्थिति के बीच काफी अंतर है। इसके साथ तीव्र आर्थिक वृद्धि के साथ अनुकूल सरकारी नीति भारत में हवाई यातायात वृद्धि की संभावना को रेखांकित करता है।

सिंह ने कहा कि भारत में पिछले दशक से नागर विमाान क्षेत्र तरक्की की नई कहानी लिख रहा है। साथ ही सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकषिर्त करने के लिये सकारात्मक पहल की है। क्षेत्र में निजी निवेश से इसका विकास हुआ है और देश की आर्थिक वृद्धि में यह प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम विदेशी विमानन कंपनियों को भारतीय विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी की अनुमति देना शामिल है। सिंह ने कहा कि भारत ने द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौता, भागीदारी तथा कोड साझा करने के मामले में उदार नीति अपनायी है। रखरखाव, मरम्मत और परिचालन (एमआरओ) कारोबार के विकास तथा उसे प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये भारत ने कई रियायतों की घोषणा की है।

अजित सिंह ने कहा कि हवाई परिवहन नेटवर्क का तेजी से विस्तार तथा निजी क्षेत्र के लिये हवाईअड्डा बुनियादी ढांचे को खोले जाने से भारत में हवाई यातायात की वृद्धि को गति मिली है। भारत फिलहाल नौवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है। देश में करीब 12.1 करोड़ घरेलू तथा 4.1 करोड़ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सेवा दी जा रही है। करीब 85 अंतरराष्ट्रीय एयरलाइने भारत में परिचालन कर रही हैं और पांच भारतीय कंपनियां 40 से अधिक देशों को जोड़ रही हैं।

सिंह ने कहा कि भारत ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में 12.1 अरब डालर के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसमें हवाईअड्डों के निर्माण कार्य, विस्तार तथा मौजूदा हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण तथा सस्ते हवाई अड्डों के निर्माण के लिये 9.3 अरब डालर का निवेश निजी क्षेत्र से नये आने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 17:50

comments powered by Disqus