Last Updated: Monday, October 14, 2013, 11:36

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका दोनों द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने और निवेश संबंधी मुद्दों पर बेहतर सहमति की दिशा में काम करने पर राजी हो गए हैं। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके अमेरिकी समकक्ष जैक लियू की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अमेरिका में प्रत्यक्ष भारतीय निवेश (एफडीआई) वर्ष 2002 के 22.7 करोड़ करोड़ डॉलर से बढ़कर 2012 में लगभग 5.2 अरब डॉलर हो गया है। यह भारत को अमेरिका में निवेश करने वाले सबसे तेज स्रोतों में शामिल कर रहा है।
चौथे वार्षिक भारत-अमेरिका आर्थिक और वित्तिय साझेदारी बैठक यहां आईएमएफ के मुख्यालय में आयोजित किया गया था। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और वित्तीय संबंध मजबूत और गहरे हो रहे हैं।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक अर्थव्यवस्था के बावजूद उत्पाद और सेवा के क्षेत्र में अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2009 से 2012 के बीच 59.9 अरब डॉलर से बढ़कर 92.5 अरब डॉलर हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 11:36