एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में IT पर खर्च करने में भारत, चीन आगे

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में IT पर खर्च करने में भारत, चीन आगे

नई दिल्ली : एशिया प्रशांत क्षेत्र में पिछले साल भारत और चीन के साथ तीन अन्य देशों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी पर अच्छा खासा खर्च किया। शोध कंपनी आईडीसी ने कहा कि इस मद में आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया की हिस्सेदारी करीब 90 प्रतिशत रही।

आईडीसी हेल्थ इनसाइट्स के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र में पिछले साल स्वास्थ्य क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी पर व्यय में आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया की हिस्सेदारी करीब 90 प्रतिशत रही। जापान को छोड़कर स्वास्थ्य क्षेत्र में आईटी पर व्यय 2018 तक साल-दर-साल 8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है।

अध्ययन के अनुसार इसी अवधि में चीन में स्वास्थ्य क्षेत्र में तीव्र वृद्धि की उम्मीद है और वषर्-दर-वर्ष इसमें 11.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। आईडीसी ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के देश टिकाउ स्वास्थ्य प्रणाली का विकास कर चुके हैं या उसमें पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 18:11

comments powered by Disqus