Last Updated: Monday, January 20, 2014, 22:23
नई दिल्ली : एक रिपोर्ट के अनुसार भारत व चीन जैसे विकासशील देशों से इस्पात, शीशा व सीमेंट आदि फाउंडेशन उद्योग उत्पादों की बढी मांग से ब्रिटेन के फाउंडेशन क्षेत्र से निर्यात बढने का मार्ग प्रशस्त होगा। ब्रिटेन का फाउंडेशन उत्पादन क्षेत्र का कारोबार लगभग 69 अरब पौंड सालाना है।
टाटा स्टील यूरोप की ओर से यह अध्ययन प्राइसवाटर हाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) ने किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं से बढ़ी मांग से ब्रिटेन के उद्योग के लिए निर्यात अवसर बढेंगे जो कि प्रतिस्पर्धी दर पर सामान व सेवाओं की आपूर्ति कर सकता है। इसके अनुसार भारत व चीन जैसी उदीयमान अर्थव्यवस्थाएं में इन उत्पादों की मांग में वृद्धि अधिक तेज रहने का अनुमान है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 22:23